स्वास्थ्य सहायता योजनातंर्गत आयुष्मान मित्र के पदों पर कार्यरत,डॉ. खूबचंद बघेल

कोरबा। निजी अस्पतालों में कार्यरत आयुष्मान मित्रों को बिना कारण अचानक निकाले जाने पर उनमें काफी आक्रोश है। आयुष्मान मित्रों ने बताया कि विगत 8-9 वर्षों से वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनातंर्गत आयुष्मान मित्र के पदों पर कार्यरत है। इस क्षेत्र में बिना किसी त्रुटि के उनके द्वारा पूर्ण निष्ठापूर्वक कार्य किया गया।

कोविड संक्रमण महामारी के दौरान जान जोखिम में डालकर काम किया। मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ लाभ दिलाने में सहयोग दिया। बावजूद इसके बिना पूर्व सूचना दिए 22 जनवरी को इस माह को अंतिम माह बताकर नौकरी से निकाले जाने का आदेश दिया गया है जो उनके साथ अन्याय है। नौकरी से निकाले जाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। उनके परिजन उन पर निर्भर है। उन्होंने वापस आयुष्मान मित्र के पद पर काम पर रखने की मांग की है।