दिग्गज फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन, एशियन गेम्स में देश को दिलाया था मेडल

पूर्व भारतीय फुटबॉलर सुभाष भौमिक (Subhash Bhowmick) का शनिवार को कोलकाता में निधन हो गया. 71 साल के सुभाष 1970 में हुए एशियन गेम्स (Asian Games) में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर खिलाड़ी और कोच काफी सफलता हासिल की. एआईएफएफ (AIFF) ने शनिवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की और सुभाष को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

भौमिक का जन्म दो अक्टूबर 1950 को हुआ था. 20 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. 30 जुलाई 1970 को मरडेका कप में फारमोसा के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. उन्होंने भारत के लिए 24 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 9 गोल किए. 1971 के मरडेका कप में उन्होंने फिलिपींस के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. इस मैच में भारत को 5-1 से जीत मिली थी.

घरेलू स्तर पर हासिल की बड़ी कामयाबी

1968 में उन्होंने राजस्थान क्लब के साथ प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की. उन्होंने कोलकाता फुटबॉल लीग में अपने पहले ही सीजन में सात गोल दागे थे. घरेलू स्तर पर भौमिक ने बंगाल के लिए संतोष ट्रॉफी में पांच बार हिस्सा लिया. इनमें से चार बार अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया और 24 गोल किए. वहीं ईस्ट बंगाल के लिए खेलते हुए उन्होंने 82 गोल किए और अपनी टीम को तीन बार कलकत्ता फुटबॉल लीग का खिताब जिताया था वहीं उन्होंने तीन बार अपने इस क्लब को आईएफए शील्ड का खिताब भी जिताया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]