दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था. उन्होंने चन्नी को भ्रष्ट भी कहा था. साथ ही पंजाब में सरकार बनाने का भी दावा किया है. जिसपर अब सीएम चन्नी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ने कहा कि ये केजरीवाल के सर्वे नहीं हैं, जहां 5 हजार से बात करके लाखों बता दें, ये ओपन सर्वे हैं. केजरीवाल के पास कहने को कुछ नहीं है. काफी मसले मैं सुलझा चुका हूँ, बाकी फिर सीएम बना तो सुलझा दूंगा. उन्होंने सिद्धू के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मैं उनके पंजाब में पूरे बदलाव करने वाले बयान से सहमत हूं. मैंने रेत माफिया को राज्य से खत्म कर दिया है. जिसके कारण आज रेत माफिया, केजरीवाल माफिया सबका मैं दुश्मन बन गया हूं.
चन्नी ने केजरीवार पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगने की आदत है. गडकरी, मजीठिया, जेटली सबसे उन्होंने माफी मांगी है. इलेक्शन में वो लोगों झूठ बोलकर गुमराह करता है. उन्होंने कहा कि आपने बादल देखा, कैप्टन देखा चन्नी को सिर्फ 111 दिन देखा, अब पांच साल देखो. पत्रकारों ने जब चन्नी से पूछा कि कांग्रेस में सीएम का चेहरा कौन बनेगा चन्नी, सिद्धू या जाखड़, तो उन्होंने कहा कि ये मामला समय पर हल हो जाएगा. वहीं उन्होंने केजरीवाल के भ्रष्ट कहने वाले बयान को लेकर कहा कि हमने आलाकमान से अनुमति मांगी है, केजरीवाल के खिलाफ मैं मानहानि का केस करने जा रहा हूं.
[metaslider id="347522"]