आफिस में चोरी का मामला जांच के बाद ही हाेगा दर्ज, जानें क्याें

ग्वालियर 21 जनवरी (वेदांत समाचार)।  रोशनी घर रोड पर स्थित पंचवटी नगर में स्थित कोरियर कंपनी डेली-वैरी के दफ्तर का ताला तोड़कर पौने दो लाख रुपये चोरी करने की घटना के दूसरे दिन भी झांसी रोड थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है। पुलिस को आशंका है कि चोरी में किसी स्टाफ के व्यक्ति का हाथ है। क्योंकि आफिस की चाबी संचालक के अलावा स्टाफ के पास भी रहती है। पुलिस इस बात से स्तब्ध है कि संचालक को नहीं पता कि आफिस की चाबी कितने लोगों के पास रहती है। इसी वजह से पुलिस चोरी की घटना को संदेह की दृष्टि से देख रही है। झांसी रोड थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा का कहना है कि आफिस के पौने दो लाख रुपये चोरी जाने की सूचना आफिस संचालक रोहित चौहान ने दी है। चोरी का प्रकरण जांच के बाद दर्ज किया जाएगा।

क्या है घटनाक्रमः रोशनी घर के पास स्थित वस्त्र नगर में रोहित पुत्र अरविंद चौहान का डेली-वैरी के नाम से कोरियर का आफिस है। गुरुवार की सुबह कोरियर आफिस के संचालक ने झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना दी कि उनके दफ्तर से 1 लाख 62 हजार रुपये चोरी हो गए। पुलिस पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि आफिस की कई चाबियां है और वह स्टाफ के लाेगाें काे दी गई है। जब पूछताछ हुई ताे कहानी में कई पेंच दिखाई दिए। इसके चलते पुलिस अब इस मामले की बारिकी से पड़ताल में जुट गई है, सभी सवालाें के जवाब मिलने के बाद ही पुलिस अब इस प्रकरण काे दर्ज करने का मन बना चुकी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]