Vedant Samachar

3 हार्डकोर महिला नक्सली ढेर : बालाघाट में हॉकफोर्स को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

Lalima Shukla
1 Min Read

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में बड़ी सफलता मिली है। हॉकफोर्स और पुलिस बल ने तीन हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया है। जिनके पास से हथियार समेत दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई है। वहीं एनकाउंटर में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है।

बालाघाट में हॉकफोर्स व जिला पुलिस बल ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, थाना गढ़ी के सूपखार वन रेंजर के रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास हॉकफोर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली है।

मारी गई तीन महिला नक्सलियों से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल और एक 303 रायफल के साथ दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए है, जो घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए है। हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस बल सहित 12 से ज्यादा टीमें जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Share This Article