Vedant Samachar

Amul दूध के बढ़े दाम : इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी, नई कीमतें आज से लागू

Vedant samachar
2 Min Read

मध्यप्रदेश में अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। एक लीटर दूध पर 2 रुपए, जबकि आधा लीटर दूध पर एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में नई कीमतें आज 1 मई, गुरुवार से लागू हो गए। प्रदेश में अमूल दूध महंगा हो गया है। प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अमूल भैंस का दूध 69 से 71 रुपये, अमूल गोल्ड 65 से 67 रुपये, अमूल टी स्पेशल 59 से 61 रुपये, अमूल ताजा 53 से 55 रुपये, अमूल चाय मजा 53 से 55 रुपये हो गया है। नई कीमतें आज से लागू हो गई है।

सांची का भी बढ़ेगा रेट

आपको बता दें कि मदर डेयरी के रेट पहले ही बढ़ चुके हैं, जबकि अमूल के आज से बढ़ जाएंगे। इसके बाद अब सांची भी दूध के रेट बढ़ा सकता है। पैक्ड दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। गौरतलब है कि अमूल ने पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजों के 3 दिन पहले अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी, तब अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद जनवरी 2024 में दूध के दाम 1 रुपये घटाए थे।

Share This Article