देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS इतिहास रचने के लिए तैयार, ऑलटाइम हाई पर शेयर, मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के करीब

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस (Tata Consultancy Services) का शेयर सोमवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया. दिसंबर तिमाही के बेहतर नतीजे और शेयर बायबैक की खबर से टीसीए (TCS) का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 1.86 फीसदी बढ़कर 4,043 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले तीन सत्रों में आईटी के स्टॉक में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टीसीएस का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12.2 फीसदी बढ़कर 9,769 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने प्रति शेयर 7 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. इसके लिये रिकॉर्ड तिथि 20 जनवरी, 2022 है. भुगतान तिथि 7 फरवरी, 2022 है.

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 18,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बायबैक कार्यक्रम की सिफारिश की है. कंपनी 4500 रुपये के हिसाब से 4 करोड़ शेयर निवेशकों से वापस खरीदेगी. यह खरीदारी टेंडर रूट के जरिए की जाएगी. TCS का ये चौथा बायबैक है. इससे पहले वर्ष 2017, 2018 और 2020 में भी कंपनी 16-16 हजार करोड़ रुपए के शेयर बायबैक कर चुकी है.

TCS इतिहास रचने के करीब

स्टॉक कीमत में मौजूदा तेजी के साथ, TCS 15 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप क्लब में प्रवेश करने वाली दूसरी लिस्टेड कंपनी बनने के लिए तैयार है. फिलहाल कंपनी का बीएसई पर मार्केट कैप 14.95 लाख करोड़ रुपये है. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 17.30 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ मार्केट कैप रैंकिंग में पहले स्थान पर है.