Indian Railway: रेलवे ने रद्द की 350 से ज्यादा ट्रेनें, कई के रूट्स में बदलाव, फटाफट चेक करें लिस्ट…

Indian Railway: उत्तर भारत (North India) में पड़ रहे कोहरे ने रेल सेवाओं पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हर रोज कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, जबकि कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा नॉन इंटरलॉकिंग के काम समेत कई चीजों को लेकर प्रतिदिन कई ट्रेनें कैंसिल रहती है और कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव भी किया जाता है. रेलवे की ओर से 17 जनवरी, 2022 यानी आज रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है. रेलवे की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक, 396 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो बेहद जरूरी है कि घर से निकलने से पहले ही लिस्ट चेक कर लें. 

रेलवे की ओर से होने वाले डेवलपमेंट, मौसम में बदलाव या फिर बाकि दूसरे कारणों के चलते कई ट्रेनें रद्द की जाती है. रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर दोपहर 12 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. जिसमें गाड़ी संख्या (00158) आदर्श नगर दिल्ली- सावदा किसान स्पेशल, गाड़ी संख्या (00762 ) हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुनता जंक्शन, गाड़ी संख्या (05148) वाराणसी सिटी-भटनी जंक्शन समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.

रेलवे की ओर से होने वाले डेवलपमेंट, मौसम में बदलाव या फिर बाकि दूसरे कारणों के चलते कई ट्रेनें रद्द की जाती है. रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर दोपहर 12 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. जिसमें गाड़ी संख्या (00158) आदर्श नगर दिल्ली- सावदा किसान स्पेशल, गाड़ी संख्या (00762 ) हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुनता जंक्शन, गाड़ी संख्या (05148) वाराणसी सिटी-भटनी जंक्शन समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. 

वहीं enquiry.indianrail.gov.in पर दोपहर 12 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, 04 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट (Diverted Trains) किए गए है. इनमें गाड़ी संख्या (13239) पटना जंक्शन-कोटा जंक्शन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (13240) कोटा जंक्शन-पटना जंक्शन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (13348) पलामू एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या (18312) बनारस-संबलपुर ट्रेन शामिल हैं.

वहीं enquiry.indianrail.gov.in पर दोपहर 12 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, 04 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट (Diverted Trains) किए गए है. इनमें गाड़ी संख्या (13239) पटना जंक्शन-कोटा जंक्शन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (13240) कोटा जंक्शन-पटना जंक्शन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (13348) पलामू एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या (18312) बनारस-संबलपुर ट्रेन शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, 396 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. इनमें गाड़ी संख्या (00971) दहाणू रोड-आदर्श नगर (किसान स्पेशल), गाड़ी संख्या (00989) भरूच जंक्शन-मालदा टाउन, गाड़ी संख्या (03094) रामपुरहाट-अजीमगंज जंक्शन भी शामिल है. इसके अलावा कोहरे के चलते दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट हैं. गाड़ी संख्या (12779) विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस तीन घंटे लेट और गाड़ी संख्या (22167) सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट है. इसके अलावा, गाड़ी संख्या (20305) विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन 2.20 घंटे जबकि, गाड़ी संख्या (12723) हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02 घंटे लेट है.

जानकारी के मुताबिक, 396 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. इनमें गाड़ी संख्या (00971) दहाणू रोड-आदर्श नगर (किसान स्पेशल), गाड़ी संख्या (00989) भरूच जंक्शन-मालदा टाउन, गाड़ी संख्या (03094) रामपुरहाट-अजीमगंज जंक्शन भी शामिल है. इसके अलावा कोहरे के चलते दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट हैं. गाड़ी संख्या (12779) विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस तीन घंटे लेट और गाड़ी संख्या (22167) सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट है. इसके अलावा, गाड़ी संख्या (20305) विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन 2.20 घंटे जबकि, गाड़ी संख्या (12723) हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02 घंटे लेट है. 

 कैसे चेक करें लिस्ट: रीशेड्यूल, रूट्स डायवर्ट और पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट  enquiry.indianrail.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज ओपन होगा. इस दौरान ट्रेन नंबर और बाकी जानकारी डालकर आप अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. या फिर NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी आप लिस्ट चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें लिस्ट: रीशेड्यूल, रूट्स डायवर्ट और पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज ओपन होगा. इस दौरान ट्रेन नंबर और बाकी जानकारी डालकर आप अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. या फिर NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी आप लिस्ट चेक कर सकते हैं.