कोरोना की वजह से साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर ‘आचार्य’ (Acharyaa) की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है. पहले ये फिल्म 4 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि मेकर्स ने नई डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है. फैंस लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. दोनों सुपरस्टार को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि निर्माता देशभर की स्थिति को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं. निर्माताओं ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
निर्माताओं ने अचार्य की रिलीज डेट को किया पोस्टपोन
चिरंजीवी और रामचरण की जोड़ी पहली बार साथ में आएगी नजर
मेकर्स ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”कोविड के बढ़ते मामलों के कारण ‘आचार्य’ की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. फिल्म की नई रिलीज डेट जल्दी ही घोषित की जाएगी, कृप्या सुरक्षित रहें और सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करें. इस फिल्म का निर्देशन कोराताला शिव ने किया है. पहली बार अचार्य में बाप- बेटे की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी”.
महामारी की वजह से आर्चाय पहली फिल्म नहीं है जिसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है. इससे पहले ‘आरआरआर’, ‘राधे श्याम’ और ‘भीमला नायक’ जैसी कई फिल्में हैं. संभावना ये भी है कि आने वाले समय में कुछ और फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है. इस फिल्म में काजल अग्रवाल और पूजा हेगडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मणि शर्मा ने फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर दिया है और तीरू ने सिनेमैटोग्राफी किया है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे चिरंजीवी और रामचरण
चिरंजीवी मेहर रमेश की भोलाशंकर में भी दिखाई देंगे. मेगास्टार मोहन राजा निर्देशित ‘गॉडफादर’ का हिस्सा होंगे. इसके अलावा रामचरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज डेट की पोस्टपोन हो गई है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन मुख्य भूमिका में है. आरआरआर में दो स्वतंत्रता कहानी की काल्पनिक कहानी को दिखाया जाएगा.
[metaslider id="347522"]