BREAKING : शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में 5 सब इंस्पेक्टर समेत 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरियाणा। हरियाणा के यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर (Education Minister Kanwar Pal Gujjar) की सुरक्षा में कोताही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है. 1 महिला सब इंस्पेक्टर सहित 5 सब इंस्पेक्टर 18 अन्य पुलिस कर्मियों और 5 एसपीओ व 18 होमगार्ड के जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में जो हेड कॉस्ट होमगार्ड के जवान मौके पर तैनात थे उन्हें पूरी तरह से बर्खास्त करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

वहीं एसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. बता दें कि यमुनानगर में 2 दिन पहले पीटीआई एवं ड्राइंग टीचरों ने सुबह 6:00 बजे शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के घर का घेराव किया था. इस दौरान कोविड नियमों का भी उल्लंघन किया गया. जिससे शिक्षा मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए खतरा हो गया था. इस दौरान पुलिस लगातार दो दिनों तक पीटीआई गेस्ट टीचरों को जगह-जगह से खदेड़ रही थी . लेकिन उसके बाद भी पीटीआई एवं ड्राइंग टीचर यमुनानगर से बाहर नहीं गए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]