कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, ‘कंगना रनौत के गालों से भी ज्यादा चिकनी सड़कें बनाएंगे’

झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को लेकर विवादित बयान दिया है. इस दौरान उनका कहना है कि जामताड़ा की सड़कें कंगना रणौत के गालों से भी ज्यादा चिकनी होंगी. वहीं, जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में कांग्रेस नेता द्वारा कहा गया है कि कंगना के गाल जैसी चिकनी सड़कों का इस्तेमाल आदिवासी समुदाय के बच्चे और प्रदेश के युवा करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी 14 विश्व लेवल की सड़कों के निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में ऐसी सड़के बनेंगी जिसमें लोगों को ना धूल फांकनी पड़ेगी और ना ही गड्ढे का सामना करना पड़ेगा. वहीं, विधायक इरफान अंसारी जो कि पेशे से एक डॉक्टर भी हैं, उनके लिए इस तरह के विवादित बयान देना कोई पहली और नई बात नहीं है. हालांकि, हाल ही में इससे पहले कोरोना महामारी के चलते लोगो से अपील की थी कि मास्क लंबे समय तक नहीं लगाया जाना चाहिए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर कांग्रेस MLA के विवादित बोल

पूर्व सीएम रघुवर दास पर कसा तंज

बता दें कि विधायक डॉ इरफान अंसारी ने राज्य की पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आप देखेंगे कि ऐसी सड़कें कभी बीजेपी के शासनकाल में नहीं बनी होंगी. बीजेपी ने राज्य को लूटने का काम किया था. सड़कें नहीं बनने के कारण आज गांवों में रहने वाले आदिवासी धूक फांकने के लिए विवश हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक इरफान ने आगे कहा, धूल से लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए मैंने फैसला लिया था कि जब हमारी सरकार बनेगी, तो मूल निवासियों के लिए विकास कार्य करूंगा. उसी के तहत मैंने 14 सड़कें हेमंत सोरेन सरकार में मंजूर कराई हैं. सड़कें अब टेंडर के लिए चली गई हैं, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.

बीते कई साल पहले RJD सुप्रीमो ने हेमा मालिनी के लिए की थी विवादित टिप्पणी

गौरतलब है कि इससे पहले RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी कई साल पहले बिहार की सड़कों को बॉलीवुड की अदाकार हेमा मालिनी की गालों की तरह बनवाने का दावा किया था. हालांकि उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. अब इरफान अंसारी को भी इस बयान से विवादों का सामना करना पड़ सकता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]