गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा हर्षोल्लास पूर्वक, सुव्यवस्थित आयोजन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

जांजगीर-चांपा 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। जांजगीर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह कोविड 19, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित किया जाएगा। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्य शासन द्वारा गणतंत्र दिवस मनाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। पूर्व वर्ष की भांति समारोह का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक किया जाएगा। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी को दी गई है।


जारी निर्देश के अनुसार जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जांजगीर के हाई स्कूल क्रमांक 01 के मैदान में होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजा- रोहण किया जाएगा। ध्वजा रोहण पश्चात मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परेड, सलामी, हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। परेड का आयोजन केवल जिला मुख्यालय में होगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स, स्वच्छता कर्मियों, पुलिस बल आदि को सम्मानित किया जाएगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और नक्सली घटना में शहिद परिवार के परिजनों को मुख्य समारोह में आमंत्रित कर लाने और पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को सौंपी गई है।


कलेक्टर ने आमंत्रण पत्र छपवाने, वितरण करवाने, मंच निर्माण, पंडाल व्यवस्था, विद्युत एवं माईक की व्यवस्था, ग्राउंड व्यवस्था, बेरिकेटिंग व्यवस्था, साज-सज्जा, पेयजल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्केनिंग, सेनेटाईजर की व्यवस्था की जिम्मेदारी सीएमएचओ को दी गई है। जारी आदेश में झंडा संंहिता का पालन करने के निर्देश दिये गये है। सभी शासकीय कार्यालयों , सार्वजनिक भवनों में प्रातः 7.30 बजे ध्वजा रोहण कर अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में सभी शासकीय सार्वजनिक एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। परेड का रिहर्सल 15 जनवरी से प्रारंभ होगा एवं अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशानुसार समय पर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।