24 घंटे में ही फिल्म एक्टर रजा मुराद को स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसडर पद से हटाया

भोपाल, 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। राजधानी में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद को नियुक्त किया गया था। उन्होंने गुरुवार को शहर की सड़कों पर घूमकर आम नागरिकों से बातचीत भी की लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया। दरअसल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को इस बात का पता चला कि रजा मुराद को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई।

नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने तत्काल रजा मुराद को ब्रांड एम्बेसडर पद से हटाने के लिए नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर किसी ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहिए जिसने शहर की स्वच्छता में अपना विशेष योगदान दिया हो या फिर भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो। मंत्री के विशेष सहायक राजेंद्र सिंह सेंगर ने इस तरह का पत्र लिखा है। जो कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस मामले में फिल्म अभिनेता रजा मुराद का कहना है कि उनका भोपाल से पुराना नाता है। बिना कारण के उन्हें हटाया गया है। उन्होंने कहा कि भोपाल शहर उनके रग-रग में बसता हैं।

सभी निकायों से मंगाई ब्रांड एम्बेसडर की सूची

फिल्म अभिनेता को हटाने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग एक्शन मूड पर आ गया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी निकायों से स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर की सूची और जानकारी मंगवाई है। इतना ही नहीं ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए अब नगरीय प्रशासन विभाग से अनुमति लेना होगा। इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने अब स्वच्छता में योगदान या समाज सेवा करने वालों को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए पाबंद किया हैं।

सभी निकायों से मंगाई ब्रांड एम्बेसडर की सूची

फिल्म अभिनेता को हटाने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग एक्शन मूड पर आ गया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी निकायों से स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर की सूची और जानकारी मंगवाई है। इतना ही नहीं ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए अब नगरीय प्रशासन विभाग से अनुमति लेना होगा। इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने अब स्वच्छता में योगदान या समाज सेवा करने वालों को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए पाबंद किया हैं।

पीर गेट और लखेरापुरा में किया था कार्यक्रम

बता दें कि गुरुवार को फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने सोनागिरी, पीर गेट, लखेरापुरा आदि क्षेत्रों में नागरिकों एवं व्यवसायियों से सीधा संवाद किया था और भोपाल को अपने घर की तरह साफ-स्वच्छ और पालीथीनमुक्त बनाकर देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की थी। उन्होंने गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक रखने के लिए दुकानदारों को नीले एवं हरे रंग के डस्टबीन भेंट किए व गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने और कचरा एकत्र करने वालों को पृथक-पृथक ही देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा था कि मेरे शहर भोपाल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं भी इसके लिए तन-मन-धन से समर्पित हूं।