महामारी का असर, पल्स पोलियो अभियान स्थगित

बिलासपुर 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। 23 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया है। अब यह अभियान 27 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार 23 जनवरी से यह अभियान संचालित किया जाना था, लेकिन इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत होने से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। ऐसे में 70 प्रतिशत स्वास्थ्य अमला कोरोना नियंत्रण के काम में लगा हुआ है।

ऐसे में अन्य अभियान संचालित करने मानव संसाधन की कमी हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमण का डर बना हुआ है। वैसे भी तीसरी लहर छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसे में शून्य से पांच साल तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान चलाना जोखिम भरा हो सकता है। इन बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश में अभियान को स्थगित कर दिया गया है। वही अब यह अभियान 27 फरवरी से चलाया जाएगा। इसमें सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र में शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। इसके अलावा छूटे हुए बच्चों के लिए मितानिन के जरिए घर घर दस्तक देकर पोलियो की ड्राप पिलाने का काम किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]