बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों को हुए नुकसान की जानकारी देने टोल फ्री नम्बर जारी

0 बीमा धारी किसानों को मिलेगी सहायता ।

जांजगीर-चांपा,13 जनवरी, (वेदांत समाचार)। जिले में बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों को हुए नुकसान की जानकारी देने प्रभावित बीमाधारी किसानों की सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर-18002095959 जारी किया गया है । सहायक संचालक उद्यान, रंजना माखीजा ने बताया की बेमौसम बारिश से उद्यानिकि फसलों को हुए नुकसान के कारण किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पडता है इसकी जानकारी सही समय पर मिलने से बीमा धारी किसानों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस उद्देश्य से ही टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है।


खरीफ वर्ष 2021-22 में उद्यानिकी फसलों की बीमा कराने वाले किसान टोल फ्री नम्बर 1800 2095959 पर क्षति की जानकारी दर्ज करा सकते हैं। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि पिछले तीन – चार दिनों से जिले में अनियमित बेमौसम बारिश हो रही है जिसके नुकसान का आंकलन करने उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों की खेतों तक पहुंच कर क्षति हुई फसलों की जानकारी ली जा रही है। साथ बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों की क्षति की संभावना अधिक होती है । योजना के तहत बीमित किसानों को बीमा का लाभ मिल सकेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]