Corona से संक्रमि‍त हुए असम के राज्‍यपाल जगदीश मुखी, अस्‍पताल में भर्ती कराए गए

देशभर में एक बार फ‍िर कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है क‍ि देश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं रोज कई राजनेताओं के संक्रमि‍त होने के सामने आ रहे हैंं.  इसके साथ ही देश में कोरोना की लहर (New Wave Of Corona) की संभावनाएं लगाई जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को असम के राज्‍यपाल जगदीश मुखी (Assam Governor Jagdish Mukhi) के कोरोना से संक्रमण होने की जानकारी सामने आई है. मीड‍िया र‍िपोर्टोंं के मुताब‍ि‍क संक्रमण की पुष्‍टि‍ होने के बाद जगदीश मुखी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मुखी डॉक्‍टरोंं की न‍िगरानी में हैं. हालांक‍ि यह भी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया क‍ि वह वैक्सीन लेने के बाद संक्रम‍ित हुए हैं, यह उन्‍होंने अभी तक वैक्‍सीन नहीं ली थी.

बुधवार को हुई थी संक्रमण की पुष्‍टि‍, पत्‍नी स्‍वस्‍थ्‍य

असम राजभवन से जुड़े एक वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी के मुताब‍िक लक्षण सामने आने के बाद असम के राज्‍यपाल जगदीश मुखी ने पत्‍नी के साथ  बीते द‍िनों कोरोना की जांच कराई थी. ज‍िसकी र‍िपोर्ट में बुधवार को जगदीश मुखी के संक्रम‍ित होने की पुष्‍टि‍ हुई है. हालांक‍ि र‍िपोर्ट में उनकी पत्‍नी के संक्रमण होने की पुष्‍ट‍ि‍ नहीं हुई है और वह राजभवन में स्‍वस्‍थ्‍य हैं. अध‍िकारी के मुताब‍िक राज्‍यपाल में कोरोना संक्रमण की पुष्‍ट‍ि होने के बाद उन्‍हें  बुधवार शाम को अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

असम में अभी भी कोरोना के 7 हजार से अध‍िक सक्र‍िय मामले

असम में कोरोना के अभी भी 7 हजार से अध‍िक सक्रि‍य मामले हैं. असम सरकार के कोरोना डेशबोर्ड के मुताब‍िक अभी तक असम में कोरोना संक्रमण के 5 लाख 80 हजार से अध‍िक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मौजूदा समय में पूरे राज्‍य के अदंर कोरोना संक्रमण के कुल 7707 मामले हैं. सरकार के डेशबोर्ड के मुताब‍िक अभी तक राज्‍य के 5 लाख 66 हजार से अध‍िक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना से बड़ी संख्‍या में राजनेता हो रहे हैं संक्र‍म‍ित

कोरोना की नई लहर की संभावनाओं से पूर्व ही कोरोना से देश के कई राजनेता संक्रम‍ित हो चुके हैं. इस सूची में कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्र‍ियों के साथ ही कैब‍िनेट मंत्र‍ियों का नाम भी शाम‍िल है. जनवरी के शुरुआती द‍िनों में द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल कोरोना संक्रम‍ित हुए थे. तो वहीं बीते द‍िनों कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ल‍िया था. वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ स‍िंंह, बीजेपी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद मनोज ति‍वारी, बि‍हार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद मनोज त‍िवारी बीते द‍िनोंं में ही कोरोना से संक्रम‍ित हुए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]