अफगानिस्तान (Afghanistan U19 Cricket Team) के देरी से वेस्टइंडीज पहुंचने के कारण आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 (ICC Under 19 Cricket World Cup) के ग्रुप सी के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है. आईसीसी (ICC) की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने कार्यक्रम में बदलाव को मंजूरी दे दी है. आईसीसी को अफगानिस्तान के ग्रुप से छह मैचों में से चार को बदलना पड़ा है. अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत 14 जनवरी को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से होगी. इसी दिन श्रीलंका और स्कॉटलैंड का मुकाबला भी होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘यात्रा के लिये जरूरी वीजा हासिल करने के बाद अफगानिस्तान टीम वेस्टइंडीज पहुंचेगी और क्वारंटीन की अवधि पूरी करेगी. हमें खुशी है कि अफगानिस्तान ने जरूरी वीजा हासिल कर लिया है और वह टूर्नामेंट में भाग लेगी. हमने ग्रुप सी के कार्यक्रम में बदलाव किया है ताकि निर्धारित समय में सारे मैच हो सके. हम सभी प्रतियोगी सदस्यों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देते हैं.’
वॉर्म अप मैच नहीं खेल पाई अफगान टीम
इस समिति में आईसीसी टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली, आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर फवाज बख्श, टूर्नामेंट निदेशक रोलैंड होल्डर और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि एलन विल्किंस और रसेल अर्नाल्ड शामिल हैं. अफगानिस्तान टीम को वर्ल्ड कप के लिए पहुंचने में देरी हुई. इसके चलते उसके वॉर्म अप मैच भी नहीं हो पाए. अब टीम बिना वॉर्म अप मैचों के ही वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतरेगी.
सातवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगान टीम
नए कार्यक्रम के अनुसार अफगानिस्तान का पहला मैच अब 16 जनवरी के बजाए 18 जनवरी को होगा. पहले उसका शुरुआती मैच जिम्बाब्वे से था जो अब पापुआ न्यू गिनी से हो गया है. अफगानिस्तान की टीम सातवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में शामिल हो रही है. उसने पहली बार 2010 में क्वालिफाई किया था. इसके बाद हर एडिशन खेला है. उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2018 में रहा था जब वे सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.
ग्रुप सी के छह मैचों का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है-
15 जनवरी : जिम्बाब्वे बनाम पापुआ न्यू गिनी (पहले 20 जनवरी को होना था)
17 जनवरी : पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (पहले 22 जनवरी को होना था)
18 जनवरी : अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी (अपरिवर्तित)
20 जनवरी : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (अपरिवर्तित)
22 जनवरी : पाकिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी (पहले 15 जनवरी को होना था)
22 जनवरी : अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (पहले 16 जनवरी को होना था)
[metaslider id="347522"]