बैटरी के नाम पर ठगी का शिकार हुआ प्रशासनिक अधिकारी…

रायपुर13जनवरी (वेदांत समाचार)। आदर्श नर्सिंग कॉलेज दतरेंगा में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की गई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी खराब होने के कारण बदलने के लिए फरवरी 2021 में भाठागांव स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऐजंसी ड्रीम विजन गए थे। वहां के कर्मचारी नरेश कुमार बाहेकर ने बताया कि बैटरी यहां नही मिलेगी बाहर से मंगवाना पड़ेगा जिसकी किमत 28,500 रू और चार्जर की किमत 2500 रू होगी। 20 फरवरी 2021 को नरेश कुमार बाहेकर ने अपने व्हाटसप नंबर से अपने बैंक ऑफ बड़ोदा के खाते में रूपये भेजने बोला। कर्मचारी की बातो में आकर अधिकारी ने अपने खाते से कर्मचारी के खाते में 22 फरवरी 2021 को 5000 रूपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

23 मार्च 2021 को नरेश कुमार बाहेकर ने बैटरी आ जाने की बात कहकर कुरियर डिटेलस भेजकर शेष रकम भेजने के लिए कहा। अधिकारी ने शेष राशि 26,000 रूपये उसके खाते में ऑनलाइन भेज दिए। बैटरी के लिए कुल 31,000 रूपये नरेश कुमार बाहेकर को भेज देने के बाद भी जब बैटरी उपलब्ध नही हुई, तो अधिकारी को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने टिकरापारा थाने इसकी शिकायत दर्ज कराई। टिकरापारा थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामला कायम कर लिया है।