छात्रों के अभ्यावेदन के साथ-साथ स्वास्थ्य कारणों से जीटीयू द्वारा स्थगित परीक्षा
- कई छात्रों के अभ्यावेदन के कारण, जीटीयू परीक्षा वर्तमान में स्थगित कर दी गई ह
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी को २० जनवरी से ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करनी थी। कोरोना के मामलों में वृद्धि के साथ, छात्र भ्रमित थे कि उनकी परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन। ये परीक्षा ६०,००० जितने जिनमे से ५००० जितने फार्मेसी के छात्रो को देनी थी, वे उनके और उनके परिवार के लिए कोरोना के निमंत्रण की तरह थे, कई कांटेंटमेंट क्षेत्रों से आने वाले और कोरोनाग्रस्त छात्रों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी।
छात्रों की दिक्कतों को देखते हुए गुजरात फार्मासिस्ट एसोसिएशन की छात्र समिति के अध्यक्ष और एनएसयूआई के छात्र नेता मेहुल पंचाल ने इस परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित करने या कोई व्यवस्था करने को कहा था कि जिससे स्वास्थ्य को खतरा न हो। मेहुल ने कहा कि अगर परीक्षा ऑफलाइन नहीं कराई गई और छात्र संक्रमित होंगे तो इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी.
आज जीटीयू ने सर्कुलर जारी कर इस परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया है।साथ ही यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ नवीन सेठ ने २० जनवरी से शुरू हो रहे सेमेस्टर ३ की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी वीडियो में दी है.
[metaslider id="347522"]