राजस्थान के कोटा (Kota) जिले में भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओर रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है जहां वह एक महिला कांग्रेस नेता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिलावर हाल में राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाग लेने पहुंचे. इसी दौरान वहां मौजूद सैकड़ों की भीड़ के सामने अशोक गहलोत सरकार की तारीफ करने वाली पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमलता बैरवा के साथ दिलावर की तू-तड़ाक हो गई.
गहलोत सरकार की तारीफ सुन भड़के दिलावर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामगंजमंडी क्षेत्र के सातलखेड़ी गांव में कुछ दिनों पहले प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर लगाया गया था. शिविर में वहां के विधायक मदन दिलावर मौजूद थे. इसी दौरान वहां कांग्रेस नेता हेमलता बैरवा पहुंची और वह विधायक के पास में ही बैठी. इस दौरान वहां हेमलता अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर गहलोत सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगी और सरकार के कामों का बखान किया.
हेमलता को बोलते देख मदन दिलावर भड़क गए और उन्होंने सरकार की योजनाओं को झूठा बताया. दोनों नेताओं के बीच इस बीच बहस शुरू हो गई और मदन दिलावर ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि इस दौरान वहां सातलखेड़ी सरपंच सुषमा गोठवाल भी मौजूद थी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक महिला कांग्रेस नेता ने विधायक को तुरंत उसी अंदाज में जवाब भी दिया.
हेमलता को शिविर से जाने की लगाई फटकार
वायरल वीडियो के मुताबिक मदन दिलावर ने हेमलता को सैकड़ों की भीड़ के बीच फटकार लगाते हुए कहा कि आप शिविर से चले जाएं. गौरतलब है कि इस दौरान रामगंजमंडी कार्यवाहक एसडीएम राजेश डागा भी शिविर में मौजूद थे. अब नेताओं की तू-तड़ाक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे दोनों पार्टी के समर्थक शेयर कर रहे हैं.
हालांकि कांग्रेस ने अधिकारिक तौर पर मदन दिलावर को अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन इसी बीच निवर्तमान कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने इस मामले पर कहा कि भाजपा नेता मदन दिलावर को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है. गौरतलब है कि बीजेपी विधायक मदन दिलावर राजस्थान में अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.
[metaslider id="347522"]