CRIME : ‘नवा बिहान’ अभियान के तहत नशे के धंधा करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

सरगुजा 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिला सरगुजा में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अंति० पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अखिलेश कौशिक के द्वारा चलाए जा रहे ‘नवा बिहान’ नशामुक्ति अभियान के तहत अम्बिकापुर शहर एवं उसके आस पास के ईलाको के भोले भाले लोगों को नशीली दवाओं के व्यसन में डालने वाले अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 10.01.2022 को मुखबीर सूचना पर आरोपी इब्राहिम उर्फ बाबू पिता सलाउद्दीन सा० मोमिनपुरा नुरानी मस्जिद के पास से 9 (नौ) पत्ती कुल 660 नग अवैध नशीली दवा अल्प्राजोलम आरलाम कपनी का कीमती 1408 रु को पकड़ा गया जिस पर थाना कोतवाली में अपराध कमांक 37 / 2022 धारा 22 सी एनडीपीएस० एक्ट कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में एक व्यक्ति मनीष बछोर पिता कृष्ण कुमार बंछोर उम्र 36 साल निवासी दररीपारा के कब्जे से 1800 नग प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम एवं नारायण तिवारी पिता लक्ष्मी प्रसाद तिवारी उम्र 40 साल सा० खड़गवा के कब्जे से 600 नग प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम प्राप्त हुआ जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 38 / 2022 धारा 22 सी एनडीपीएस० एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

क्षेत्र को नशामुक्त करने की दिशा में चौकी रघुनाथपुर थाना लुण्ड्रा के द्वारा नवा बिहान अभियान के तहत् कार्यवाही करते हुए दो व्यक्ति क्रमश. नईम अंसारी पिता नसीम अंसारी उम्र 25 साल निवासी मोमिनपुरा अम्बिकापुर एवं शाबान अंसारी पिता मो० इमरान अंसारी उम्र 24 साल सा० मोमिनपुरा को एक लाल रंग की टीव्हीएस स्टार सीटी मोटर सायकल में सात नग नशीली कफ सिरप एवं 304 नग नशीली दवाई टेबलेट आम जनमा को बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते पाये जाने पर अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 21 सी एनडीपीएस० एक्ट कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। तीनो कार्यवाही में कुल 3364 नग नशीली दवा अल्प्राजोलम एवं 07 नगः कफ सीरप जप्त किया गया है। जिला सरगुजा में इस प्रकार अवैध नशीली दवाओं पर कार्यवाही जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही में शामिल टीम: निरी० विजय प्रताप सिंह, उप निरी० अशोक कुमार मिश्र, सउनि प्रमोद पाण्डेय, विनय कुमार सिंह, सरफराज राजेश्वर महन्त, प्र०आर० संत कुमार चौहान, भोजराज पासवान आरक्षक मंटु गुप्ता, शाहबाज, विमल भगत, अमित विश्वकर्मा, शिव राजवाडे, राकेश एक्का, सत्यप्रकाश, ब्रिजेश राम, कृष्ण कुमार खेस, मुनुश्वर पन्ना बुधकुमार, अशुल शर्मा इत्यादि सक्रिय रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]