दहेज़ प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या,5 साल का मासूम मौसी का फोन आया तो बोला- मम्मी लटकी है, पापा बैठे हैं

अलवर में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला की बहन ने उसके फोन पर कॉल किया। फोन महिला के 5 साल के बेटे ने उठाया। सामने से मौसी बोली- मम्मी से बात कराओ तो बेटा बोला- मां तो लटकी हुई है, पापा बैठे हुए हैं। मृतका के पिता ने दामाद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

रामगढ़ के निकच निवासी टीचर कंवरचंद ने बताया कि साल 2015 में उसने अपनी बेटी किरण की शादी अलवर शहर के शिव कॉलोनी निवासी उमेश से की थी। उमेश एसी मेकेनिक है। उस समय शादी में साढ़े 12 लाख रुपए खर्च किए थे। बेटी को सवा सौ ग्राम सोने के आभूषण व अन्य सामान दिया था। दामाद कुछ दिनों बाद से ही कार की मांग करने लगा। वह उनकी बेटी को परेशान करता था।

कंवरचंद ने बताया कि सोमवार को उनकी दूसरी बेटी ने किरण को फोन किया था। तब किरण के 5 साल के बेटे ने कहा की मां लटकी है। सुनने में थोड़ा अजीब लगा तो बेटी ने इसकी जानकारी मुझे दी। इसके बाद हम अलवर के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचे तो बेटी की मौत का पता चला।

पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची।

पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची।

मृतका के दो बच्चे
किरण बाला के दो बच्चे हैं। पुलिस ने पीहर पक्ष से रिपोर्ट ली और मुकदमा दर्ज किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। जल्दी मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]