कोरबा 11 जनवरी (वेदांत समाचार) । कोरोना की तीसरी लहर ने अब बैंकों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर की शाखा एनटीपीसी जमनीपाली डिपाजिट ब्रांच में पदस्थ 5 में से 3 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं ।ब्रांच मैनेजर सहित 3 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने ने की वजह से यहां आगामी 2 दिनों तक एहतियातन (बैंक को सेनेटाइज करने)बैंकिंग कार्य बंद रहेगा।
इस संबंध में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी सुशील कुमार जोशी ने बताया कि बैंक में तकरीबन 5 हजार सामान्य खाताधारक हैं । इन खाताधारकों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है चेक बुक चेक बुक धारी खातेदार अपने नजदीकी ब्रांच से लेनदेन कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच बैंक प्रबंधन न केवल अपने कर्मचारियों बल्कि अपने खाताधारकों की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है लिहाजा एहतियातन यह कदम उठाया गया है आगामी 2 दिनों तक डिपाजिट ब्रांच एनटीपीसी जमनीपाली में बैंकिंग कार्य बंद रहेगा।
[metaslider id="347522"]