कोरोना के संक्रमण की रोकथाम व सुरक्षा के लिए एवं प्रतिबंधात्मक आदेश का कड़ाई से पालन करवाने राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने किया मार्च पास्ट

जांजगीर-चांपा ,10 जनवरी, (वेदांत समाचार)।कोविड की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमिक्रान के रोकथाम व सुरक्षा के लिए जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है।
आज जिला मुख्यालय में पुलिस व राजस्व अधिकारियों ने मार्च पास्ट कर प्रतिबंधात्मक आदेश का कड़ाई से पालन करने और कोरोना से सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के लिए मार्च पास्ट का आयोजन किया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती लीना कोसम के नेतृत्व में एएसपी, एसडीएम सहित राजस्व व पुलिस अधिकारियों ने सायरन बजाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम से नैला रेलवे स्टेशन, शारदा चौक, जांजगीर बस्ती, केरा रोड में मार्च पास्ट का आयोजन किया। लोगों को कोरोना से सुरक्षा के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।