पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक हैरतअंगेज वारदात सामने आयी है. विवाहित प्रेमिका के प्रेमी से संबंध विच्छेद करने से नाराज प्रेमी ने एसिड अटैक (Acid Attack) किया. इसमें प्रेमिका और उनकी मां घायल हो गई. आरोप है कि 42 वर्षीय गृहणी को लक्ष्य कर उसके प्रेमी ने तेजाब फेंका लेकिन महिला ने अपना चेहरा कपड़े से ढांक लिया, जिसमें वह तो बच गयी मगर उसकी सास के ऊपर तेजाब गिर गया जिसमें वह घायल हो गई. महिला पर तेजाब से हमला करने के आरोप में पुलिस ने विश्वनाथ भंडारी (32) को गिरफ्तार किया है. घटना उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोन्नगर सूर्यसेन इलाके की है.
चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए. मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त भाग खड़ा हुआ. इस घटना के बाद इलाके में आतंक फैला हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में इस मामले से जुड़े और भी रहस्य खुलने की संभावना है.
महिला से संबंध विच्छेद होने से प्रेमी था नाराज
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी विश्वनाथ भंडारी कोन्नगर के क्राइपर रोड का रहने वाला है. उसका महिला के साथ प्रेम संपर्क था. महिला ने उससे संबंध विच्छेद कर दिया. आक्रोशित होकर युवक ने महिला पर तेजाब से हमला बोल दिया. महिला की सास ने बताया कि शुक्रवार की रात युवक पिछले दरवाजे से घर में घुसा और तेजाब से हमला कर दिया. बहू ने अपनी साड़ी से चेहरा ढंक लिया तो तेजाब उसके शरीर, हाथ और पैरों पर आकर गिरा. घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बाहर आ गए. उन्होंने महिला और उसकी बुजुर्ग मां को बचाया और पुलिस को सूचना दी. शिकायत उत्तरपाड़ा थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शनिवार की सुबह उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शुरू किया मामला
पीड़िता के एक रिश्तेदार ने कहा, “ मैंने चिल्लाने की आवाज सुनी. मैंने सुना कि एक युवक घर में घुसा और तेजाब फेंक दिया. घटना से मैं डर गया था. मैं यह नहीं कह सकता कि उस युवक के साथ उनका कोई पूर्व परिचित है या नहीं.” हालांकि तेजाब पीड़ित महिला इस मामले में कुछ भी नहीं कहना चाहती थी. हालांकि, आरोपी युवक ने पुलिस से दावा किया कि उसका महिला से अफेयर था. उसने उसे उस रिश्ते से बाहर निकलने के लिए सिखाने के लिए ऐसा किया. इस घटना पर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी डॉक्टर अरविंद आनंद ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिलने पर उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ भंडारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी धारा 307, 448, 323, 325, 326A, 506 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.
[metaslider id="347522"]