सड़क हादसा:क्रेन चालक ने बाइक सवारों‎ को मारी टक्कर, दो भाइयों‎ की मौके पर हो गई मौत‎

कोरबा 9 जनवरी (वेदांत समाचार)। सलाेरा बाजार में बेचने शनिवार सुबह बकरा खरीदने काेरबी क्षेत्र जा रहे दाे भाई की सड़क हादसे में माैत हाे गई। बांगाे हाईवे पर मड़ई घाट के पास उनकी बाइक काे सामने से आ रही क्रेन चालक ने उन्हें टक्कर मारा था। कटघाेरा थाना अंतर्गत छुरी के पास सलाेरा गांव निवासी सूरज केंवट और उसका छाेटा भाई चांद केंवट बकरा बेचने का व्यापार करते थे, जाे शनिवार सुबह 5 बजे सलाेरा बाजार में बिक्री के लिए बकरा लेने काेरबी क्षेत्र रवाना हुए थे।

बाइक सीजी-12-एक्यू-0984 में बैठकर वे दाेनाें भाई बांगाे हाईवे पर मड़ई घाट के पास पहुंचे थे। इस दाैरान सामने से आ रहे क्रेन सीजी-10-सी-1409 के चालक ने तेजरफ्तार में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक काे टक्कर मारा। इससे बाइक सवार दाेनाें भाई फेंका गए। गंभीर चाेट लगने की सूचना पर डायल 112 की टीम ने उन्हें पाेड़ी-उपराेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घाेषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृत भाइयाें के परिजन बांगाे पहुंचे। चाचा नत्थू राम केंवट ने बांगाे थाना में घटना की रिपाेर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में आराेपी क्रेन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वाहन की टक्कर से वृद्धा की माैत
काेरबा-चांपा मार्ग पर काेथारी के पास वाहन की टककर से नवापारा निवासी वृद्धा फिर बाई टंडन की माैके पर माैत हाे गई। हादसे के बाद चालक भाग निकला। घटना के दाैरान वृद्धा सड़क पर पैदल जा रही थी। सूचना मिलते ही मृतका के परिजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जिन्हाेंने मृतका के परिजन काे मुआवजा व दुर्घटनाकारित वाहन के चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। इससे काेरबा-चांपा मार्ग पर करीब 2 घंटे वाहन फंसे रहे। अधिकारियाें की समझाइश व आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

हाइवा की टक्कर से कर्मी गंभीर
बालकाे प्लांट के राखड़ बांध के पास मेन राेड पर 27 दिसंबर काे हाईवा सीजी-10-बीएफ-1873 के चालक ने वाहन चलाते हुए बाइक सीजी 12-बीई-8023 काे टक्कर मार दिया। उसमें सवार पुरानी बस्ती ब्राम्हण माेहल्ला-कुम्हार पारा निवासी साेमेश्वर सिंह घायल हाे गया। साेमेश्वर काे निजी अस्पताल में दाखिल कराया , जहां से उसे परिजन रायपुर एम्स ले गए। पुलिस ने हाईवा चालक पर केस दर्ज कर लिया है।