कोरबा,7 जनवरी (वेदांत समाचार)। औद्योगिक नगरी होने के कारण कोरबा में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक है। इसके कारण असमय बाल गिरना और गंजेपन की शिकायत के साथ साथ चर्म रोग आम हो गई है। लोगों की इस समस्या का निदान खोजने में न्यू कोरबा हॉस्पिटल एक बार फिर सामने आया है। हॉस्पिटल में प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं हेयर ट्रांसप्लांट के लिए छत्तीसगढ़ के ख्यातीमान हेयर ट्रांस्प्लांट सर्जन डॉ. यतिन्द्र देवांगन 8 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। पूर्ण रूप से सुरक्षित जीरो इफेंक्शन रेट के साथ उन्नत माडयूलर आपरेशन थियेटर एवं एडवांस टेक्नॉलाजी मशीन से लैस अस्पताल एनकेएच हेयर ट्रांस्प्लांट सर्जरी के मामले में सुरक्षित है। एनकेएच प्रबन्धन ने बताया कि कोरबावासियों सहित अन्य जिलों के लोगों को बेहतर से बेहतर उपचार सुविधा देने का प्रयास किया जाता है। अब हेयर ट्रांसप्लांट व कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। गंजेपन व अन्य समस्याओं का निदान हो जाएगा।
डॉ. देवांगन ने बताया कि हमारे द्वारा हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी, ब्रेकियल फ्लैक्स सर्जरी, ठीक न होने वाला अल्सर, कटे होठ, तालु व पाव के चोट, कटे अंगों को पुन: जोडऩा, जले का निशान, सफेद दाग, टैटू का निशान निकालना, चेहरे पर दाग-धब्बे की सर्जरी, कैंसर/गांठ की सर्जरी, पुराने घाव व नासूर, कटी व चोटिल नसें, कैंसर के बाद की सर्जरी, डायलिसिस के लिए फिस्टुला एवं सभी प्रकार के जले हुए ईलाज, ब्रेस्ट का पुन: निर्माण, चेहरे की नाक और जनंगो की कॉस्मेटिक सर्जरी, मधुमेह से खराब हुए पैर का प्लास्टिक सर्जरी आदि के उपचार किए जाते हैं। प्लास्टिक कॉस्मेटिक एंड हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. यतिन्द्र कुमार देवांगन की सेवाओं का लाभ छत्तीसगढ़ के अनेक लोग उठाकर गंजेपन से मुक्ति पा चुके हैं। अब कोरबा जिले के लोग भी उनकी सेवाओं से लाभान्वित होंगे।
[metaslider id="347522"]