मंत्री लखमा ने नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों को दी बधाई

बीजापुर07 जनवरी (वेदांत समाचार)। वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा अपने भोपालपटनम प्रवास के दौरान नगर पंचायत भोपालपटनम के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामना देते हुऐ नगर पंचायत भोपालपटनम के आम जनता के प्रति पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।शपथ समारोह आयोजन स्थल में गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में शपथ समारोह आयोजित हुआ। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।मंत्री कवासी लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजनाओं का जनसाधारण पर व्यापक असर पड़ रहा है। जनता को सरकार पर पूरा भरोसा है। शासन की महत्वपूर्ण नीति के तहत किसानों का कर्ज माफ, 2500 रूपए में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदेश के किसान एवं आम जनता लाभान्वित हो रहे है। गरीब, किसान आदिवासी के हित में छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न योजनाएं ला रही है। जिसका क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होने से जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक वन अधिकार पत्र बाट कर यहां के मूल निवासियों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया गया है। नगर पंचायत भोपालपटनम में भी प्राथमिकता के आधार पर पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभ्यारण्य क्षेत्रों में भी जमीन का मालिकाना हक दिया जहां पहले तेंदूपत्ता तोड़ नहीं पा रहे थे वहां वन अधिकार पत्र मिला है।नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में गरीब परिवार की 21 साल की कुमारी रिंकी कोरम निर्वाचित हुई। वहीं संतोष कुमार बोरे  उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुआ जिसे मंत्री कवासी लखमा ने जनता के प्रति जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करने और हर संभव सहयोग के लिए मंत्री कवासी लखमा ने आश्वासन दिया इसके साथ ही नगर पंचायत भोपालपटनम के आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं मतदाताओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत भोपालपटनम का कोई भी विकास कार्य लंबित नहीं होगा जिस तरह तीन साल में छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास के नए आयाम लिखा है। उसी तरह भोपालपटनम में विकास की गंगा बहेगी इसके लिए वे स्वयं सभी स्तरों पर प्रयासरत रहेंगे ताकि कोई भी वार्ड विकास से पीछे न रहे शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अतिथिगण जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर विकास कार्याें में अग्रणी भूमिका निभाने और आम नागरिकों के विश्वास में खरा उतरने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया इस दौरान डीएफओ अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू, एसडीएम हेमेन्द्र भूआर्य नगरपालिका सीएमओ सीईओ नगर पंचायत सहित अधिकारी कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।