खाद्य सामग्रियों का कालाबाजारी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई हो -सिन्हा

कोरबा 7 जनवरी (वेदांत समाचार)। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन के समय कोरबा के कुछ व्यापारियों द्वारा जमाखोरी कर कालाबाजारी की शिकायत मिली थी कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट देखते हुए कोरबा के कुछ व्यापारियों द्वारा खाद्य सामग्रियों को भविष्य में कालाबाजारी के उद्देश्य से अभाव पैदा करना शुरू कर दिए है।


सिन्हा ने आगे बताया कि कलेक्टर कोरबा द्वारा जमाखोरों व अभाव पैदा करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है कार्रवाई नहीं होने से कोरबा के कुछ व्यापारियों द्वारा खाद्य सामग्रियों का अभाव पैदा करना तथा कुछ सामग्रियों का निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर विक्रय की जा रही है जो चिंता का विषय है उदाहरण के तौर पर कल कोरबा मार्केट में खाद्य तेल का अभाव देखा गया वही आटा की दर एकाएक ₹200 प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है इससे पता चलता है कि जमाखोरों द्वारा आम जनता का शोषण जारी रखेंगे अधिकतर व्यापारी सामग्रियों का जमाखोरी शहर के बाहर गोदामों में कर रखी है ताकि छापामारी की समय अधिकारियों के हाथ गोदाम के ठिकानों का पता ना चल सके।


सिन्हा ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि खाद्य सामग्रियों को अभाव पैदा करने तथा अधिक दर पर विक्रय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ 10 टीमें गठित कर लगातार छापामार कार्रवाई की जाए ताकि जमाखोरों की मंसूबों पर पानी फिर सके।