सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, बाल-बाल बचा दो माह का मासूम

बिहार 07 जनवरी (वेदांत समाचार)। बिहार के बेगूसराय में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक 2 माह का मासूम बाल-बाल बच गया.
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजीतपुर निवासी रामरस पासवान का 28 वर्षीय पुत्र वीडियो पासवान के रूप में हुई है. जबकि महिला की पहचान इसी हादसे में जान गंवाने वाले वीडियो पासवान की पत्नी की निगम देवी के रूप में हुई है. घटना बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पान गाछी के पास हुई है

दो माह का मासूम बाल-बाल बचा

बताया जा रहा है कि वीडियो पासवान अपने पत्नी और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से बेगगूसराय से घर लौट रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई.जबकि दो माह का मासूम बाल-बाल बच गया. घटना के बाद लोगों ने बच्चों को उठाकर सूचना के बाद पहुंचेे परिजनों को सौंपा

खाता खुलवाने बेगूसराय गए थे पति पत्नी

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया, वीडियो पासवान अपने पत्नी और बच्चे के साथ खाता खुलवाने के लिए अपने गांव बाजितपुर से बेगूसराय गए हुए थे. जहां से खाता खुलवाने के बाद वह पत्नी के साथ लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें दोनों पति पत्नी की मौत मौके पर हो गई जबकि उनका दो माह का बेटा बाल-बाल बच गया

ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मटिहानी बेगूसराय रड को जाम कर दिया पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कि. लोगो का कहना है कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. इस वजह से उसने मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी को जबरदस्त धक्का मार दिया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद लोगों ने ट्रक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिसके बाद मैके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत करवाया. इझर घटना के बाद मृतक के गांव में कोहराम मच गया है. तो वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है