कोरोना ने टाला भारतीय घरेलू क्रिकेट, सौरव गांगुली ने स्टेट एसोसिएशन से कहा- सब कुछ करेंगे

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी एसोसिएशन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बोर्ड इनके आयोजन के लिए सब कुछ करेगा. उन्होंने राज्य इकाइयों को आश्वस्त किया कि बोर्ड ‘कोविड-19 के बढ़ने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के नियंत्रण में आने के बाद घरेलू सत्र को दोबारा शुरू करने के लिए सबकुछ करेगा.’ देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई को मंगलवार को रणजी ट्रॉफी सहित कुछ बड़े टूर्नामेंट को टालना पड़ा था.

रणजी ट्रॉफी और सीके नायुडू ट्रॉफी इस महीने शुरू होनी थी जबकि सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में आयोजित होती. समाचार एजेंसी पीटीआई के पास गांगुली द्वारा राज्य एसोसिएशन को लिखा ईमेल है. इसमें कहा गया है, ‘आप इस बात से वाकिफ ही हो कि हमें कोविड-19 हालात के खराब होने के कारण मौजूदा घरेलू सत्र को रोकना पड़ा. कोविड-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कई टीमों में कई पॉजिटिव मामले सामने आये. इससे खिलाड़ियों, अधिकारियों और टूर्नामेंट को चलाने से संबंधित अन्य लोगों के स्वास्थ्य के लिये खतरा पैदा हो गया.’

सौरव गांगुली ने आगे कहा,

बीसीसीआई आश्वस्त करना चाहेगा कि जैसे ही कोविड-19 हालात काबू में आते हैं, बोर्ड घरेलू सत्र को फिर से शुरू करने के लिये सबकुछ करेगा. हम इस सत्र के बचे हुए टूर्नामेंट आयोजित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं. बोर्ड संशोधित योजना के साथ जल्द ही आपके पास वापस आयेगा.मैं आपके सहयोग और परिस्थितियों को समझने के लिये आपका शुक्रगुजार हूं. अपना ध्यान रखिये और सुरक्षित व स्वस्थ रहिए.

मुंबई-बंगाल टीम में मिले थे कोरोना केस

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत से पहले मुंबई और बंगाल टीम में कोरोना के मामले भी सामने आए थे. बंगाल टीम के सात सदस्य और भारतीय ऑल राउंडर शिवम दुबे के साथ मुंबई टीम के वीडियो विश्लेषक रणजी ट्रॉफी के शुरू होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बाद बंगाल और मुंबई के बीच होने वाला वॉर्म अप मैच भी टाल दिया गया था. इससे पहले कोरोना के चलते रणजी ट्रॉफी का 2020-2021 सीजन भी आयोजित नहीं हो सका था.

इसके बाद बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजये हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और कुछ जूनियर टूर्नामेंट कराए हैं. लेकिन उसके सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी पर संकट के बादल गहरा गए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]