कौन हैं 29 वर्षीय श्रीकांत बोला, जिनकी बायोपिक के लिए राजकुमार राव ने भरी है हामी?

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी एक साथ मिलकर दर्शकों के लिए श्रीकांत बोला की दमदार कहानी लेकर आ रहे हैं. तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राज कुमार राव (Rajkummar Rao) अहम भूमिका में नजर आएंगे. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर श्रीकांत बोला कौन हैं, जिनका बायोपिक राजकुमार करने जा रहे हैं. तो आपको बता दें कि श्रीकांत बोला एक ऐसे उद्योगपति हैं, जिन्होंने नेत्रहीन होने की कमी को अपने सपनों पर कभी हावी नहीं होने दिया और उन्होंने बोलेंट इंडस्ट्रीज नामक कंपनी की स्थापना की, जिसका नेतृत्व रवि कांत कर रहे हैं.

श्रीकांत के बारे में आगे बात करने से पहले उनकी बायोपिक पर बात करते हैं. उनकी प्रेरक कहानी को स्क्रीन पर दर्शाने के लिए सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू द्वारा इसकी स्क्रिप्ट तैयार की गई है. इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2022 में शुरू की जाएगी. प्रेरक कहानी के साथ-साथ अद्भुत व्यक्तित्व के बारे में बात करते हुए, टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन भूषण कुमार ने कहा, “श्रीकांत बोला की कहानी मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने की कहावत को पूरा करती है. जन्म से ही उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने अपने सपनों के बीच किसी चीज को आने नहीं दिया. उनके सपनों का सफर वास्तव में बहुत ही प्रेरणादायक है.”

श्रीकांत की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्सुक है टीम

भूषण कुमार ने आगे कहा, “उनके जैसे व्यक्ति के साथ जुड़ना वास्तव में एक सौभाग्य की बात है. एक ऐसे दमदार व्यक्तिव वाले किरदार को सिर्फ राजकुमार राव जैसा होनहार एक्टर ही निभा सकता है और हमें खुशी है कि वे हमारे साथ हैं. निर्देशक तुषार हीरानंदानी दर्शकों के समक्ष इस खूबसूरत कहानी को पेश करने का बहुत ही अलग नजरिया रखते हैं. हम इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. साथ ही हम इस बात से भी खुश हैं कि दर्शक श्रीकांत की इस खूबसूरत कहानी के साक्षी बन सकेंगे.”

निधि परमार हीरानंदानी और तुषार हीरानंदानी कहते हैं, “जैसे ही हमने सर की कहानी सुनी, हमने तय कर लिया था कि हमें इस प्रेरक कहानी को लोगों तक जरूर पहुंचना चाहिए और इसके लिए सिनेमा से बेहतर माध्यम क्या हो सकता है. राजकुमार राव और भूषण जी जैसे पावरहाउस के साथ काम करने के लिए हम वास्तव में बेहद खुश हैं. हम आशा करते हैं कि सर का यह सफर हमारी तरह दर्शकों के दिलों को भी छू जायेगा.”

जानिए क्यों इस फिल्म के लिए राजकुमार ने किया ‘हां’?

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव कहते हैं, “श्रीकांत बोला प्रेरणास्त्रोत हैं. इस तरह के एक प्रेरक व्यक्तित्व की भूमिका निभाना वास्तव में मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. इतनी कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद फीनिक्स की तरह बढ़ते रहे. मैं श्रीकांत के किरदार को निभाने को लेकर बेहद उत्सुक हूं.  इस तरह के प्रेरक प्रोजेक्ट के साथ भूषण सर के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर बेहद खुशी हो रही है.”

कौन हैं श्रीकांत बोला?

आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले श्रीकांत बोला ने कई कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना किया है. श्रीकांत जन्म से ही नेत्रहीन हैं और उनके माता-पिता बहुत ही गरीब और अशिक्षित थे. उन्हें जन्म से ही कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. 10वीं कक्षा पास करने के बाद साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के लिए उन्हें लंबे समय तक राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी.

इसके बाद श्रीकांत ने ना सिर्फ अच्छे नंबरों से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की, बल्कि वह अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र बने. एक दमदार और अग्रिण दूरदर्शिता के साथ वे दृढ़ता से इस चीज को मानते हैं कि अपने विजन को पूरा करने के लिए देखने की शक्ति से ज्यादा दिमाग की जरूरत होती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]