चिटफंड कंपनियों की डेढ़ करोड़ की संपत्ति आज होगी नीलाम, पीड़ित निवेशकों के खाते में जाएंगे रकम

रायपुर। राज्य में निवेशकों (investors) को झांसा देकर ठगने वाले चिटफंड कंपनियों (chit fund companies) पर राज्य सरकार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच राजधानी से बड़ी ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबकि आज चिटफंड कंपनियों के डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी की नीलामी (Property Auction) होगी। इस तरह की नीलामी रायपुर (Raipur) में पहली बार की जा रही है। नीलामी से मिली रकम सीधे पीड़ित निवेशकों के खाते में जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार को बीएन गोल्ड (BN Gold) की अमलीडीह स्थित प्रापर्टी और दिव्यानी की पुराना धमतरी रोड पर स्थित बंद पड़े ऑफिस की नीलामी होगी। तहसील ऑफिस में दोपहर 12 बजे से ही बोली लगने लगेगी। इन कंपनियों ने करीब 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है, लेकिन लंबी छानबीन के बाद उनकी केवल डेढ़ करोड़ की ही प्रापर्टी का पता चला है। उसी को नीलाम करने की प्रक्रिया की जा रही है।

प्रशासनिक अफसरों के अनुसार अमलीडीह में बीएन गोल्ड की 3 अलग-अलग प्रापर्टी है। इसी की खरीदी का जबरदस्त क्रेज है। इन तीनों प्रापर्टी के लिए 23 लोग बोली में शामिल हो रहे हैं। इन सभी ने अलग-अलग 9-9 लाख बतौर एडवांस जमा करवाया है। चिटफंड कंपनियों की जमीन खरीदने के लिए 3 जनवरी तक आवेदन मंगाए थे। जमीन खरीदने के लिए शहर के कुछ बड़े बिल्डरों के साथ दूसरे जिले के कारोबारियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है।

जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार को बीएन गोल्ड (BN Gold) की अमलीडीह स्थित प्रापर्टी और दिव्यानी की पुराना धमतरी रोड पर स्थित बंद पड़े ऑफिस की नीलामी होगी। तहसील ऑफिस में दोपहर 12 बजे से ही बोली लगने लगेगी। इन कंपनियों ने करीब 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है, लेकिन लंबी छानबीन के बाद उनकी केवल डेढ़ करोड़ की ही प्रापर्टी का पता चला है। उसी को नीलाम करने की प्रक्रिया की जा रही है।