अखिलेश यादव का अयोध्या दौरा, 9 जनवरी को राम नगरी में निकालेंगे विजय रथ यात्रा

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे. अखिलेश यादव 8 जनवरी शाम को यहां पहुंचेंगे और 9 जनवरी को विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) निकालेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव की जनसभा अयोध्या नगर और रुदौली विधानसभा में होगी.

अखिलेश यादव 8 जनवरी की रात अयोध्या सर्किट हाउस में रुकेगे. 9 जनवरी की सुबह वो यहां पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. पूर्व सीएम अखिलेश यादव अयोध्या शहर में 9 जनवरी को दोपहर में सभा करने के बाद विजय रथ यात्रा लेकर जाएंगे. यहां यात्रा रुदौली विधानसभा के जनसभा स्थल पर पहुंचेगी. जनपदी की दूसरी जनसभा करने के बाद वो लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

टिकट दावेदारों से दूरी

अयोध्या से रुदौली जनसभा स्थल के 40 किलोमीटर के सफर में टिकट के दावेदारों के स्वागत करने से मना कर दिया गया है. अखिलेश यादव का स्वागत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही कर सकेंगे.

सीएम योगी का समाजवादी पार्टी पर हमला

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवबंद में आतंकवाद निरोधक दस्ता कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि एक तरफ समृद्धि के लिए स्मार्टफोन होगा तो दूसरी तरफ आतंकवाद का नामो-निशान मिटाने के लिए कमांडो फोर्स भी तैयार होगी. इस मौके पर सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, अभी हमने अपने युवा साथियों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया और साथ ही सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास भी किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एटीएस के एक सेंटर का शिलान्यास किया गया है, जबकि पहले की सरकार में कभी राम जन्मभूमि पर, कभी संकटमोचन पर, कभी लखनऊ और काशी की कचहरी पर आतंकी हमले होते थे. आतंकवादी गिरगिट की तरह रंग बदलते थे. जैसे आजकल सपा के बबुआ रंग बदल रहे हैं.

राम भक्तों पर चलवा रहे थे गोलियां

सीएम योगी ने कहा कि आज वो बोल रहे हैं कि अगर उनकी सरकार होती तो राम मंदिर बनवा देते. उन्होंने कहा, अब उनको सपने भी बहुत आ रहे हैं. सपने में आकर भगवान कृष्ण भी कह रहे होंगे कि नालायकों, जब सरकार मिली थी. तब कोसीकलां जवाहरबाग और मुजफ्फरनगर का दंगा करवा रहे थे. राम भक्तों पर गोलियां चलवा रहे थे. अब जब राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो कम से कम एक बार माफी मांग लो. रंग बदलने में माहिर इन लोगों को देखकर गिरगिट भी शरमा जाएगा.