उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं (Corona Cases in UP). ऐसे में प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पहले ही लगा दिया गया. इसके साथ सरकार कोरोना टेस्टिंग (Covid Testing) पर भी जोर दे रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर दिन तीन से चार लाख लोगों की कोविड जांच की जाए.
बुधवार को सीएम कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने ये निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने साथ ही ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीट के फार्मूले को अपनाने पर जोर दिया. सीएम ने साथ ही कहा कि निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं. हर जिले के नोडल अधिकारी अपने संबंधित जिलों से संवाद करें. हर स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए.
प्रयागराज माघ मेला में RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
सीएम ने साथ ही कहा कि गांवों में प्रधान के नेतृत्व में और शहरी वार्डों में पार्षदों के नेतृत्व में निगरानी समितियां क्रियाशील रहें. जरूरत के मुताबिक लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज माघ मेला को लेकर भी निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए.
नाइट कर्फ्यू की अवधि दो घंटे और बढ़ी
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश नाइट कर्फ्यू की अवधि दो घंटे और बढ़ाने और स्कूलों को 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए. राज्य में गुरुवार से कोरोना कर्फ्यू अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के राज्य में 992 नए मामले आए हैं और जीनोम सीक्वेंसिंग में 23 लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इन सभी (ओमिक्रॉन से संक्रमित) के संपर्क में आए लोगों की पहचान और जांच कराई जाए और सभी के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जाए.
[metaslider id="347522"]