0 योजना पर हुआ त्वरित अमल, नगर निगम केरबा क्षेत्र के 05 हितग्राहियों को मिली भवन निर्माण की सीधी अनुमति।
कोरबा 04 जनवरी (वेदांत समाचार)। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मैं आपका बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूॅं कि आपकी डायरेक्ट बिल्डिंग परमीशन स्कीम की बदौलत मुझे एक दिन में ही मकान बनाने की अनुमति नगर निगम कोरबा से आज प्राप्त हो गई है। मैंनें जब अपना खुद का मकान बनाने की योजना बनाई तो मकान निर्माण के लिए अनुमति प्राप्त करने की जटिलताओं एवं लगने वाले समय को लेकर परेशान था किन्तु इसी बीच आपके द्वारा यह स्कीम लांॅच की गई, परिणाम स्वरूप मुझे एक दिन में ही निर्माण की अनुमति मिल गई, यह मेरे जीवन का अत्यंत सुखद अनुभव रहा, जिसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूॅं।
उक्त कृतज्ञतापूर्ण भाव आज शहीद भगत सिंह कालोनी कोरबा निवासी चितरंजन साहू ने उस समय व्यक्त किये जब उन्हें एक ही दिन में निगम कार्यालय साकेत में भवन निर्माण की अनुमति का पत्र मिला। उन्होने इसे एक सुखद अनुभव बताते हुए छत्तीसगढ़ शासन की डायरेक्ट बिल्डिंग परमीशन स्कीम की सराहना की तथा इस जनहितैषी स्कीम को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। यहॉं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न जनहितैषी व लोककल्याणकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण कड़ी में राज्य सरकार द्वारा डायरेक्ट बिल्डिंग परमीशन स्कीम क्रियान्वित की गई है, जिसका वर्चुअल रूप से शुभारंभ सोमवार 03 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से किया गया था, इस योजना के तहत 500 वर्गमीटर तक के क्षेत्रफल में आवासीय भवनों के निर्माण हेतु मानव हस्तक्षेप रहित डायरेक्ट भवन अनुज्ञा का सिस्टम लागू किया गया है। शासन की उक्त जनहितैषी योजना पर ठोस कदम उठाते हुए आयुक्त कुलदीप शर्मा के निर्देश पर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आज 05 हितग्राहियों को डायरेक्ट भवन अनुज्ञा स्कीम के तहत भवन निर्माण की अनुमति प्रदान की गई। पावरसिटी फेस-3 अयोध्यापुरी दर्री कोरबा निवासी बी.डी.वैष्णव, शहीद भगत सिंह कालोनी केरबा निवासी चितरंजन साहू, पावरसिटी फेस-3 अयोध्यापुरी कोरबा निवासी अशोक कुमार तिवारी, मुख्य मार्ग खरमोरा कोरबा निवासी श्रीमती सुषमा पाण्डेय एवं सरदार वल्लभभाई पटेलनगर दर्री कोरबा निवासी संतोष मसीह को आज एक ही दिन में भवन निर्माण की अनुमति पत्र मिले। भवन निर्माण की अनुमति एवं उससे संबंधित कार्यो से जुडे़ आर्किटेक्ट वास्तुविद जहॉं एक ओर इस योजना की सराहना करते हुए इसे अत्यंत जनहितैषी योजना बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस स्कीम से लाभांवित होने वाले मकान बनाने के इच्छुक हितग्राही योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं।
धन्यवाद मुख्यमंत्री जी – पावरसिटी फेस-03 अयोध्यापुरी कोरबा निवासी अशोक कुमार तिवारी अपने हाथ में भवन निर्माण अनुमति का पत्र लिए प्रफुल्लित मुद्रा में दिखें। उन्होने खुशी भरे लहजे में कहा कि मैंने सोचा भी नहीं था कि आफिसों के 10 बार चक्कर लगाए बिना मुझे मकान बनाने की अनुमति मिल जाएगी किन्तु मुझे चमत्कार सा लग रहा है कि आज एक ही दिन में बिना किसी परिश्रम के मुझे अनुमति मिल चुकी हैं, मैंने अपने आर्किटेक्ट को 01 रूपये आवेदन शुल्क के साथ अपने डाक्यूमेन्टस दिए, कुछ ही समय में मकान बनाने का अनुमति पत्र मेरे हाथ में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डायरेक्ट बिल्डिंग परमीशन स्कीम लागू कर हम लोगों को बड़ी राहत दी है, जिसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूॅं।
नहीं लगाने पडे़ंगे कार्यालयों के चक्कर- आर्किटेक्ट अरविंद साहू ने बताया कि मैं विगत 30 वर्षो से नगर पालिक निगम कोरबा से बतौर आर्किटेक्ट जुड़ा हुआ हूॅं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने डायरेक्ट बिल्डिंग परमीशन स्कीम लागू कर 500 वर्गमीटर तक के आवास निर्माण की अनुमति को अत्यंत सरलीकृत कर दिया है, पहले भवन निर्माण की अनुमति के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था तथा इस कार्य में महीनों का समय लग जाता था, जिससे समय व धन की बरबादी होती थी व परेशानियांॅ अलग से झेलनी पड़ती थी किन्तु अब इस स्कीम के लागू होने से कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा, भवन बनाने की इच्छुक व्यक्ति को तुरंत भवन निर्माण की अनुमति मिलेगी, इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मैं मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूॅं।
अत्यंत सराहनीय योजना- नगर पालिक निगम कोरबा के आर्किटेक्ट दीपक सोनी ने स्कीम की स राहना करते हुए कहा है कि मैं 20 वर्षो से नगर निगम कोरबा में बतौर आर्किटेक्ट कार्य कर रहा हूॅं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डायरेक्ट बिल्डिंग परमीशन स्कीम लागू की है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है, मकान बनाने की अनुमति की प्रक्रिया का अत्यंत सरलीकृत कर दिया गया है, अब मकान बनाने वालों को अनुमति के लिए अनावश्यक परेशानी नहीं उठानी पडे़गी, उनके समय व धन की बचत होगी, इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मैं मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूॅं।
[metaslider id="347522"]