ये क्या! बार-बार ताला टूटने से परेशान सैलून संचालक ने दी चोरों को सूचना, जानिए….

कोरबा, करतला 4 जनवरी (वेदांत समाचार)। ज़िलें के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम बरपाली में एक सैलून संचालक अपनी दुकान का ताला बार-बार टूटने से इतना परेशान हो गया की उसने ताला तोड़ने वाले चोरों को ही सूचना दे डाली। ग्राम बरपाली निवासी राजकुमार श्रीवास जो कि बस स्टैंड बरपाली में विगत कई वर्षों से सैलून संचालन का कार्य करता है उसकी दुकान का ताला विगत एक से डेढ़ साल में तीन से चार बार तोड़ा जा चुका है। चोरों को पहली बार 1500 रुपए की राशि भी हाथ लगी थी जिसके बाद से सैलून संचालक राजकुमार श्रीवास अपना सारा सामान तथा दिनभर की अपनी कमाई अपने साथ घर ले जाता है परंतु फिर भी ना जाने क्यों उसकी दुकान का ताला बार-बार तोड़ दिया जाता है। जबकि चोरों के हाथ कुछ भी नहीं लगता। सैलून संचालक राजकुमार श्रीवास बार-बार ताला टूटने की घटना से इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी दुकान पर ताला तोड़ने वाले चोरों के लिए सूचना चस्पा कर दी है। जिसमें उसके द्वारा लिखा गया है कि मैं अपनी दुकान का सारा सामान और अपनी मेहनत की सारी कमाई घर ले जाता हूं कृपया बार-बार ताला तोड़कर परेशान ना करें तथा राजकुमार श्रीवास अपनी दुकान का ताला तोड़ने वाले चोरों से उम्मीद भी करता है कि अब उसकी दुकान का ताला नहीं टूटेगा। सैलून संचालक का कहना है कि उसके द्वारा दो बार उरगा थाना में दुकान का ताला टूटने की सूचना दी गई है जिसकी उसको पावती भी नहीं मिली और ना ही कोई कार्यवाही हुई तो अब मैं किस पर भरोसा करूं इसीलिए मैंने चोरों को यह कागज चस्पा करके बता दिया है कि मेरी दुकान में अब ना कोई सामान पड़ा रहता है और ना ही धनराशि। ज्ञात हो कि ग्राम बरपाली उरगा थाना क्षेत्र का एक बड़ा गांव है जहां 2 बैंक, बिजली ऑफिस, शासकीय शराब की दुकान, तहसील कार्यालय, हायर सेकंडरी स्कूल, शासकीय महाविद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल तथा अन्य कई शासकीय कार्यालय संचालित हैं तथा ग्राम बरपाली आसपास के क्षेत्र का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है। आज से लगभग 5 माह पूर्व कॉपरेटिव बैंक के पीछे निवासरत तुमान स्कूल के प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल के निवास पर दिनदहाड़े दोपहर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उनके घर से नगदी और सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की चोरी हो गई थी।

उक्त चोरी की घटना का आज तक पुलिस द्वारा कोई भी सुराग नहीं लगाया जा सका। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी बड़ी वारदात का पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लगाया जा सका तो फिर इस बेचारे छोटे से सैलून संचालक के दुकान का ताला टूटने का पुलिस द्वारा क्या सुराग लगाया जाएगा। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा बरपाली के लिए 112 की टीम तैनात की गई है जो कि बरपाली और आसपास के क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के लिए नियुक्त किया गया है किंतु इन सब घटनाओं से 112 की टीम की पेट्रोलिंग पर संदेह उत्पन्न होता है। वैसे रात के समय 112 की पेट्रोलिंग टीम को बरपाली के एक बंद हो चुके पेट्रोल टंकी में खड़ा कर अक्सर आराम करते हुए देखा जा सकता है।