स्वस्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव ने ली वेब कांफ्रेंस, संक्रमित होने के बाद पत्रकारो से जुड़े, बढ़ते केसों पर कहा…

रायपुर 3 जनवरी (वेदांत समाचार)। स्वस्थ्य मंत्री टी एस सिँहदेव ने आज संक्रमित होने के बाद भी पत्रकारो की वेब कांफ्रेंस ली। जिसमे कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जाहिर कहते हुए स्वस्थ्य मंत्री ने कहा इस स्थिति को तीसरी लहर मान कर चले। हालांकि अभी ओमिकोंन का केस छ ग में नही मिला है पर मै बाहर से आया हु कंही मैं पहला ना हो जाऊं ये डर है अभी रिपोर्ट नही आई है। पर ये उतना खतरनाक नही है पर तेजी से फैलता है जितनी तेजी से बढ़ेगा उतनी तेजी से उतर भी जाएगा।

छ ग में कोरोना के केस बढ़ने पर हम को फैसले लेने होंगे। एक दो दिन में भीड़ भरे इलाको को लेकर फैसले होंगे। स्कूल कालेज ,जिम और सिनेमा को लेकर फैसला लिया जा सकता है अगर पॉजिटिविटी दर अगर 3% से ज्यादा होती है तो ऐसे शहरों में फैसला लेना पड़ सकता है।
अभी रायपुर में ये दर 6%और दुर्ग में 4% है। अगर पाजिटिविटी दर दस प्रतिशत पूरे प्रदेश होती है तो लॉग डाउन का ही विकल्प होगा। छ ग के पास अभी 5000 बेड की व्यवस्था है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]