रायपुर 3 जनवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है और कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने इस बार तय किया है कि जहां भी दो से ज्यादा केस मिलते हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। अब तक राजधानी में पांच जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा, रविवार को भी रायपुर के रायगढ़बाड़ा, सेजबहार आईआईटी कैंपस समेत 3 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए। जबकि तीन और जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाने का काम जारी है।
प्रशासन का कहना है कि किसी घर या फ्लैट में भी दो से ज्यादा मरीज मिलते हैं, उसे भी सील कर दिया जाएगा। साथ ही प्रशासन ने बताया कि पुराने कंट्रोल रूम को फिर से शुरू किया जा रहा है, जहां से लोग मदद ले सकते हैं।
[metaslider id="347522"]