सूरजपुर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया नववर्ष, ठंड से बचाव के लिए बांटे गर्म कपड़े और कम्बल

सूरजपुर 2 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले की पुलिस ने शनिवार, 01 जनवरी को नए साल के पहला दिन वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया और ठंड से बचाव के लिए बुजुर्गो को गर्म कपड़े व कम्बल वितरण किया, यह सिलसिला यहीं नहीं रूका बल्कि मूक बधिर छात्र-छात्राओं को पर्यटन स्थल का भ्रमण और बोटिंग की सैर भी कराया। पुलिस अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ ही इनके साथ नववर्ष की खुशियां भी बांटी है।


पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के सीधे सम्पर्क में लाने, सुरक्षा, देखभाल एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की पुलिस ने नववर्ष वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया है। थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी नये साल पर बुजुर्गो के घरों पर पहुंचकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और कम्बल प्रदाय किए, इस दौरान उनसे चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना और कहा कि पुलिस सदैव आपकी समस्याओं के निराकरण एवं सुरक्षा के लिए तत्पर है किसी प्रकार की समस्या पर जरूर अवगत कराए।


पुलिस ने विश्रामपुर स्थित ज्ञानोदय मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नववर्ष पर केनापारा स्थित पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया साथ ही उन्हें बोटिंग की सैर भी कराया। नववर्ष पर पुलिस की इस पहल पर मूक-बधिर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर साफ देखी गई।