BIG BREAKING : पार्टी विरोधी गतिविधियों पर भड़के सीएम बघेल, कहा – जिम्मेदारी भी तय होगी, सख्त कार्रवाई भी होगी

रायपुर 2 जनवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय प्रवास पर उत्तरप्रदेश के वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं। प्रवास पर निकलने से पहले सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बैकुंठपुर नगर पालिका में क्रास वोटिंग की वजह से कांग्रेस को मिली हार पर नाराजगी व्यक्त की। सीएम बघेल ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जा सकती। निश्चित तौर पर जिम्मेदारी तय होगी और सख्त कार्रवाई भी होगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय प्रवास पर यूपी के वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं। आज शाम ही सीएम बघेल राजधानी भी लौट आएंगे। इससे पहले मीडिया से हुई चर्चा में मुख्यमंत्री ने तीखे तेवर दिखाए। इसके पीछे वजह बैकुंठपुर में कांग्रेस पार्षद के द्वारा की गई क्रास वोटिंग थी। दरअसल बैकुंठपुर नगर पालिका की कुल 20 में कांग्रेस ने 10 वार्ड जीत लिया था और पूर्ण बहुमत के लिए केवल एक सीट की जरुरत थी। जबकि भाजपा 7 पर होने के बावजूद अध्यक्ष बनाने में कामयाब साबित हुई।

सीएम बघेल ने मिली हुई जीत के बावजूद हार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी विरोधी गतिविधि का हिस्सा है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी।

वहीं सीएम बघेल ने आज सुबह कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी फोन पर हुई चर्चा को लेकर बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी के लिए उन्होंने बात की है और चिंता जाहिर की है, जिस पर तमाम वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]