केसीसी शिविर का हुआ आयोजन , किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में दी गई जानकारी


कोरबा ,पाली 1 जनवरी (वेदांत समाचार)। पशु चिकित्सालय पाली मुख्यालय में एक दिवसीय केसीसी शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में गौ पालन, बकरी पालन, सूअर पालन ,मुर्गी पालन, आदि व्यवसाय से जुड़े पशुपालकों को केसीसी के माध्यम से ऋण प्रदाय कर पशुओं की उचित देखभाल, रखरखाव, भरण पोषण , हेतु एवं पशुपालकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किया गया । जिसमें गौ पालन एक दुधारू गाय हेतु 25750, भैंस पालन एक दुधारू भैंस हेतु31250, मस्तय पालन, एक हेक्टेयर तालाब हेतु 150000, भेड़ बकरी भेड़ बकरी हेतु (10+1) 28908, सूअर पालन सूअर पालन हेतु ( 2 + 1)39480, पोल्ट्री 100 बॉयलर हेतु10000रूपए शासन द्वारा ऋण प्रदाय की जा रही है ।शिविर में मुख्य रूप से लीड बैंक मैनेजर कोरबा किरण कुमार लुगुन, शाखा प्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक, शाखा पाली कश्यप जी ,उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोरबा डॉ. एस पी सिंह डॉ. एसके सोनी ,डॉ. यू के तंवर ,डॉ. भुवनेश्वर कंवर ,घनश्याम सिंह कंवर ,एस पी खांडे ,आर एन आर्मो , पी सी आर कमल, विनोद पेंद्रो ,अनिल सूर्यवंशी, प्यारेलाल जानू ,एवं विभिन्न ग्रामों से लगभग 150 पशुपालक शिविर में सम्मिलित होकर योजना की जानकारी प्राप्त किए ।जिसमें पशुपालक केजा सिंह,बजरंग अग्रवाल, देव सिंह, राजेश, चरण सिंह , राधेश्याम ,मनमोहन ,अशोक सिंह, दिनेश कश्यप ,सोन सिंह ,राजेंद्र सिंह ,जहान सिंह आदि अन्य पशुपालक उपस्थित रहे।