दर्दनाक हादसा! खनन क्षेत्र में पहाड़ ढहा; 3 शव बरामद, 10 लोगों के दबे होने की आशंका..

हरियाणा 01 जनवरी (वेदांत समाचार)। हरियाणा के भिवानी में बड़ा हादसा हुआ है. जहां खनन इलाके में शनिवार को पहाड़ धंस गया. यहां मलबे में दबकर 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि अभी भी 10 लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं, पहाड़ में दबकर 20 के करीब वाहन तहस-नहस हो गए हैं. फिलहाल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं, खनन में इस्तेमाल होने वाली पोकलैंड और दूसरी कई मशीनें मलबे में दब गई हैं. इसके साथ ही एसडीएम मनीष फौगाट भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव का कार्य जारी है. जहां घायलों को मलबे से निकालकर सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है.

दरअसल, ये हादसा भिवानी जिले में तोशाम के डाडम इलाके में हुआ है. खबरों के मुताबिक ये हादसा सुबह लगभग 9 बजे हुआ. जहां पहाड़ धंसने से दो बड़ी चट्टानें नीचे आ गईं, जिससे खनन के काम में जुटीं गाड़ियां मौके पर ही मलबे के भीतर दब गईं. उस समय पोकलैंड मशीन और 4 डंपर खनन में काम में जुटे हुए थे. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. फिलहाल दो लोगों को बाहर निकाला गया है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है, इस दौरान सिविल अस्पताल तोशाम के डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है. ऐसे में वन विभाग और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]