धार्मिक ग्रंथ बेअदबी से उबला मुस्लिम समाज, पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन..

भिलाई 01 जनवरी (वेदांत समाचार)। दुर्ग जेल में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले पर शहर के मुस्लिम समाज ने रोष जताया है। शुक्रवार को दो अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने रोष जताते हुए ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। शुक्रवार को बाद नमाज जुमा भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल सदर जमील अहमद एवं ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में कोतवाली थाना सेक्टर-6 पहुंचा। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव को ज्ञापन सौंपा एवं जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्र्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सख्त कार्रवाई नही हुई तो भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट अपने साथ भिलाई की तमाम मस्जिदों के सदर/पदाधिकारियों के साथ एसपी-कलेक्टर दुर्ग व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी इस मुद्दे पर चर्चा करेगा एवं दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने प्रतिनिधिमंडल की भावनाएं शासन-प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही।