उड़ीसा से छत्तीसगढ़ गांजा तस्करी करने वाले 6 आरोपी चढ़े गरियाबंद पुलिस के हत्थे

गरियाबंद। उड़ीसा से चारपहिया वाहन से गांजा की तस्करी कर रहे 6 आरोपियों को पकड़ने में गरियाबंद पुलिस को सफलता मिली है। पकड़े गए सभी आरोपी उड़ीसा के हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मुखबीर से सूचना मिला की एक मारुति सुजुकी आर्टिका वाहन क्रमांक OD02BV2077 वाहन में देवभोग की ओर से रायपुर की ओर जा रही है।

जिसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान जे आर ठाकुर के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी के लिए घटनास्थल टोनी नाला के पास मेन रोड एनएच 130 में जाकर मुखबीर के बताए अनुसार सफेद रंग के आर्टिका वाहन को रुकवा कर पूछताछ करने पर वाहन चालक नवीन साहू पिता सुंदरलाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी कुम्हारी गुड़ा शिव मंदिर थाना चांदा हांडी बताया, गाड़ी में अन्य 5 लोग बैठे थे।

गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में दो काला रंग का पिट्ठू बैग रखे थे सभी लोगों को वाहन से उतार कर दो काले रंग के पिट्ठू बैग के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमाल एवं आनाकानी करने से दोनों बैग को संदेहास्पद समान रखें होने के अंदेशा पर एवं पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के आधार पर पैकेट को तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा पाया गया। मौके पर शंकर सॉरी, भरत सॉरी, शोबी उर्फ सैयद मोहम्मद, सोहेल, समीम खान एवं छोटू खान से पृथक पृथक पैकेट में मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। आरोपियों से 13 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया जिसका बाजार मूल्य 130000 होना पाया गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम, सउनि प्रह्लाद ठाकुर प्रधान, प्रधान आरक्षक डिकेश्वर साहू ,आरक्षक मुरारी यादव सुखसागर नाग ,संजय सूर्यवंशी रोहित साहू, मनीष चलकर ,आलोक शर्मा ,अनिल अनंत,परमेश्वर नेताम ,रतनलाल बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।