छत्तीसगढ़: फेयरवेल पार्टी में स्कूली छात्रों का खतरनाक स्टंट, सिंघम की तरह चलती ट्रैक्टर पर खड़े होकर की एंट्री… देखकर आप हो जाएंगे हैरान

कवर्धा,19 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। स्कूली बच्चों का खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बच्चे कार व ट्रैक्टर में स्टंट करते दिखाई दे रहे. यह मामला सरस्वती शिशु मंदिर पांडातराई का है, जहां 12वीं कक्षा में विदाई के बाद बच्चे जश्न मना रहे थे. शिक्षकों की मौजूदगी में छात्रों ने कार और ट्रैक्टर में स्टंट भी किया. इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

टीचर ने स्टंटबाजी रोकने की कोशिश नहीं की सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि छात्रों के इन स्टंट्स के दौरान स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद थे, फिर भी उन्होंने इस खतरनाक स्टंटबाजी को रोकने की कोशिश नहीं की। स्कूल की ओर से कोई कार्रवाई न होते देख, छात्रों का उत्साह और बढ़ा और वे स्कूल के ग्राउंड में ट्रैक्टर पर स्टंट करते रहे। हद तो तब हो गई जब स्कूल प्रबंधन ने खुद इस खतरनाक स्टंट का वीडियो स्कूल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया।