25 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल, किसे मिलेगा सस्ते तेल का फायदा..

झारखंड की सरकार ने दो साल पूरा होेने के अवसर पर प्रदेश के गरीब लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने ऐलान किया है कि वो प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की कटौती करेगी. हालांकि इस कटौती का फायदा सभी को नहीं मिलेगा, सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा. सरकार के मुताबिक बीपीएल कार्ड धारक 26 जनवरी से इस का फायदा उठा सकेंगे.

किसे मिलेगा सस्ते तेल का फायदा

सरकार द्वारा ट्वीट के मुताबिक इसका फायदा ऐसे दोपहिया चालकों को मिलेगा जो गरीब होंगे. इस बारे में आज सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय से किये गये ट्वीट में कहा गया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. और इससे गरीब और मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसलिये सरकार ने राज्य स्तर पर दुपहिया वाहनों के लिये पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देने का फैसला किया है. इसका लाभ 26 जनवरी से मिलना शुरू हो जायेगा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]