बंगाल में फिर बंद होंगे स्कूल! कम सकती हैं लोकल ट्रेनों की संख्या, सीएम ममता बनर्जी ने किया ऐलान..

पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर स्कूलों को बंद करने के संकेत दिए हैं. गंगासागर में बुधवार को प्रशासनिक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के शिक्षा सचिव को निर्देश दिया है कि वे विशेष तौर पर हालात की समीक्षा करें. इससे माना जा रहा है कि एक बार फिर अगर संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होती है तो राज्य में शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया जा सकता है.

तीन दिवसीय दौरे पर ममता मंगलवार को ही गंगासागर गई हैं. दूसरे दिन उन्होंने प्रशासनिक बैठक की है. लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव से कहा, “पूरे देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे समय में स्कूल कॉलेज को खुला रखा जा सकता है या नहीं, यह देखना होगा. अगर संक्रमण बढ़ रहा है तो फिर से स्कूल और कॉलेजों को बंद करना होगा. ”

फिर से बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम को लागू रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी तीन जनवरी ( 25 दिसंबर से एक जनवरी तक पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में छूट दी है) से कोरोना नियमों की समीक्षा करनी होगी. आवश्कता पड़ने पर कोलकाता में कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है. इसके अलावा विभिन्न वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा सकते हैं. सतर्कता बेहद जरूरी है. ”

बंगाल में फिर से बढ़ने लगी है कोरोना संक्रमण की संख्या 

राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि अभी तक के 11 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. हाल ही में चार और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से दो दमदम, एक कोलकाता और एक हावड़ा के रहने वाले हैं. इनमें से केवल एक व्यक्ति का विदेश जाने का रिकॉर्ड है बाकी तीन लोग दूसरे देश में नहीं गए हैं फिर भी संक्रमित हुए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में कोरोना संक्रमित 107 लोगों के नमूने को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा है. इससे चिंता बढ़ने लगी है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने पहले ही सतर्कता जारी की है और लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गयी है. इसके साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग भी पालन करने की बात कही गई है.