बिहार29 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर के बेला में नूडल्स फैक्ट्री का किया निरीक्षण किया. पप्पू यादव यहां बायलर ब्लस्ट में 7 लोगों की मौत के बाद पहुंचे थे. फैक्ट्री के अंदर में जायजा लेने के बाद उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. और बिहार के श्रम मंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस दर्दनाक कांड में सबसे बड़ा दोषी श्रम विभाग है
उन्होने कहा कि 6 महीने पहले किस तरह से एनओसी दिया गया था लॉकडाउन में जांच कैसे किया गया इसकी जांच और सभी जिम्मेवार समेत श्रम विभाग पर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सभी फैक्ट्री से श्रम विभाग बियाडा और अधिकारियों को पैसा मिलता है. घटना के 2 दिन बीतने के बाद भी एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई सभी को सिर्फ बचाने का खेल किया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब इस फैक्ट्री में 600 वर्कर काम करते थे लेकिन सिर्फ 32 वर्कर का पीएफ लिस्ट में नाम है. उन्होंने कहा बायलर फटने मामले की जांच मुजफ्फरपुर एसआईटी से नहीं बल्कि इसके लिए बिहार सरकार टीम बनाएं और तब जांच हो.
उद्योग मंत्री से मिले पप्पू यादव
तो वहीं पप्पू यादव ने फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 7 मजदूरों की मौत के मामले पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से भी मुलाकात की, मुलाकात के बाद बॉयलर ब्लास्ट कांड में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से कम से कम 10 लाख की सरकारी मदद दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के फंड से सभी मृतकों को 25000 की आर्थिक मदद देने की बात कही
बायलर मामले की उच्चस्तरीय जांच हो
मंत्री शाहनवाज हुसैन से बातचीत में उन्होंने कहा कि बॉयलर पुराना था. इसका लाइसेंस भी खत्म हो गया था. फिर भी कम्पनी मालिक बॉयलर को चला रहा था. इस कांड में कम्पनी मृतकों की संख्या को छुपा रहीं हैं. घटना के तुरंत बाद कम्पनी ने लेबर रजिस्ट्र को गायब कर दिया. मैं मंत्री शाहनवाज जी से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं. जिससे कि मरने वालों के संख्या सही जानकारी मिल सकें.
बनमनखी चीनी मिल चालू करने की मांग
इसके साथ ही पप्पू यादव ने शाहनवाज हुसैन को कोसी का लाल बताते हुए उनसे बनमनखी चीनी मिल चालू कराने और पूर्णिया के आलमनगर में इथेनॉल फैक्ट्री लगाने के लिए 30 एकड़ जमीन सहित इस इलाके के विकास लिए विशेष ध्यान देने की बात कही जिसपर उद्योग मंत्री शहनावाज हुसैन ने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले में जांच चल रही है जो दोषी होंगें उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तो वहीं इथेनॉल की तो जल्द आरा और पुर्णिया में प्लांट लगाया जाएगा साथ ही सहरसा-खगड़िया में भी प्लांट लगाया जाएगा
[metaslider id="347522"]