सिरोही: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है और एनएसयूआई कांग्रेस का छात्र संगठन है. पेपर लीक मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा को सिरोही जिले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पेपर लीक का यह मामला तब सामने आया था जब एक महिला परीक्षार्थी इन्दुबाला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.
पूछताछ में महिला ने बताया था कि पेपर आउट करने वाले गिरोह के सदस्यों ने 27 दिसंबर की पहली पारी का पेपर आउट करवाया था और WhatsApp के जरिए उसे उत्तर (आंसर शीट) भेजा गया था. जांच में सामने आया कि सांचौर के जलाता में रहने वाला महिला का पति लादू राम विश्नोई ने NSUI महासचिव प्रकाश गोदारा और अपराधी राजू ईरान और प्रकाश भेराणी के साथ मिलकर पेपर आउट किया था. इसके बाद आरोपियों ने प्रश्न पत्र और आंसर शीट दिलवाने का पंद्रह लाख रुपये में सौदा किया था. आरोपियों ने WhatsApp पर आंसर शीट भेजने की बात स्वीकार की है.
मामला सामने आते ही मुख्य आरोपी NSUI नेता गुजरात भागने के चक्कर में था लेकिन एसपी धर्मेद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा को लेकर 27 दिसंबर को सिरोही में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को चेक किया जा रहा था. तभी रात के साढ़े दस बजे बिना नंबर की काली SUV कार घूमती हुई पाई गई थी. पुलिस ने जब गाड़ी रोकने के लिए चालक को बोला तो वह भागने लगा. उसके बाद पुलिस ने हाइवे पर नाकेबंदी कर गाड़ी रोकी तो उससे पेपर आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया. हालांकि परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि अभी तक पेपर आउट होने की पुख़्ता जानकारी नहीं मिल पाई है और फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही है. आंसर शीट का प्रश्न पत्र से मिलान किया जा रहा है ताकि पता चले कि क्या सच में प्रश्न पत्र लीक हुआ है.
[metaslider id="347522"]